पहली विदेशी फिल्म जी स्टूडियो इंटरनेशनल सिंगापुर में वितरित करेगा
जी स्टूडियो इंटरनेशनल रोमांटिक फिल्म 'सिड एंड आया : नॉट ए लव स्टोरी' को सिंगापुर में वितरित करेगा;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-23 17:51 GMT
नई दिल्ली । जी स्टूडियो इंटरनेशनल रोमांटिक फिल्म 'सिड एंड आया : नॉट ए लव स्टोरी' को सिंगापुर में वितरित करेगा। एक बयान में कहा गया है कि यह पहली विदेशी फिल्म है, जिसे स्टूडियो वितरित कर रहा है।
फिल्म सिड (डिंगडोंग डांटेज) की कहानी के बारे में है, जो नींद न आने की बीमारी से जूझ रहा होता है और वह आया (एनी कर्टिस) से मिलता है। सिड आया को नींद न आने वाली रातों में उसके साथ रहने के लिए आया को पैसा देता है।
जी स्टूडियो इंटरनेशनल (फिल्म विपणन, वितरण और अधिग्रहण) की प्रमुख विभा चोपड़ा ने कहा, "कंटेंट को उचित मंच मुहैया कराने के निरंतर प्रयास के साथ हम हमारी पहली विदेशी फिल्म को रिलीज करने के लिए उत्साहित हैं।"
फिल्म को किसी अन्य भाषा में डब नहीं किया गया है और इसकी प्रस्तुति स्थानीय भाषा तगालोग में की जाएगी।