पुणे से दिल्ली पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, स्पाइसजेट ने संभाली जिम्मेदारी

आज मंगलवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है;

Update: 2021-01-12 10:36 GMT

नई दिल्ली। देश में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरु होने वाला है और इसके लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं। आज मंगलवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है। जी हां कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड की पहली खेप मंगलवार सुबह पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से एयरपोर्ट के लिए रवाना हुई। रवाना होने से पहले पूजा अर्चना की गई और कोरोना संक्रमित लोगो के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भी की गई।

पुणे से रवाना हुई कोरोना की पहली खेप दिल्ली पहुंच चुकी है। पुणे एयरपोर्ट से वैक्सीन के 478 बॉक्स देश के 13 शहरों में पहुंचाए जाएंगे। इसमें से 34 बॉक्स लेकर पहली फ्लाइट दिल्ली पहुंच चुकी है।

आपको बता दें कि देश के अलग अलग शहरों में ये कोरोना वैक्सीन पहुंचाई जाएगी और जल्द ही सरकार की गाइडलाइन के तहत टीकाकरण का काम शुरु हो जाएगा। हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि, 'आज एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस 56.5 लाख खुराक के साथ पुणे से दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, शिलॉन्ग, अहमदाबाद, हैदराबाद, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर, पटना, बंगलूरू, लखनऊ और चंडीगढ़ के लिए 9 उड़ानें संचालित करेंगे।"

16 जनवरी से भारत की स्वदेशी वैक्सीन के साथ ही टीकाकरण की शुरुआत होगी। देश के वैज्ञानिकों के लिए ये बड़ी उपलब्धि है। अब इस मंगल टीके का इंतजार देश के हर नागरिक को हैं।

 

 

Tags:    

Similar News