कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दो घंटे बाद बुझी आग

सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साईट सी में स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लग ग;

Update: 2017-12-01 14:57 GMT

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साईट सी में स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ। कैमिकल फैक्ट्री में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। इस के बाद स्टोर व उसके आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

आग लगने की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और किसी भी बड़े हादसे की आशंका को टाल दिया। आगजनी के दौरान स्टोर में कैमिकल से भरे कई ड्रम मौके पर मौजूद थे। अगर आग इन्हें अपनी चपेट में ले लेती तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था। आगजनी का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन दमकल विभाग आग के कारणों की जांच कर रहा है।   

सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र साइट सी में अंकित गुप्ता का कैमिकल स्टोर है। यहां पर गुरुवार को कैमिकल से भरे कई ड्रम रखे हुए थे। इसी दौरान स्टोर में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आगजनी की सूचना अंकित गुप्ता ने दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके के लिए रवाना हो गए। 

Full View

Tags:    

Similar News