फिल्म 'स्पेस जैम' 2021 में रिलीज होगी​​​​​​​

वार्नर ब्रदर्स की स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म 'स्पेस जैम' 16 जुलाई 2021 को रिलीज होगी;

Update: 2019-02-22 14:33 GMT

लॉस एंजेलिस। वार्नर ब्रदर्स की स्पोर्ट्स कॉमेडी फिल्म 'स्पेस जैम' 16 जुलाई 2021 को रिलीज होगी। 

वेबसाइट 'वैरायटी डॉट कॉम' के मुताबिक, एनबीए के सुपरस्टार लेब्रोन जेम्स द्वारा अभिनीत फिल्म के निर्देशक 'रैंडम एक्ट्स ऑफ फ्लाईनेस' शो के निर्माता टेरेंस नेंस होंगे।

इसमें पूर्व एनबीए दिग्गज माइकल जॉर्डन भी नजर आएंगे। यह फिल्म वर्ष 1993 में जॉर्डन के एनबीए से समय से पहले सेवानिवृत्ति और फिर 1995 में उनकी वापसी के ईदर्गिद घूमती है।

Tags:    

Similar News