फिल्म 'बेन इन बैक' भारत में 7 दिसंबर को रिलीज होगी
जूलिया रॉबर्ट्स स्टारर 'बेन इज बैक' भारत में सात दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में वह ड्रग्स से जूझ रहे बेटे की मां का किरदार निभा रही
By : एजेंसी
Update: 2018-11-16 17:11 GMT
नई दिल्ली। जूलिया रॉबर्ट्स स्टारर 'बेन इज बैक' भारत में सात दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में वह ड्रग्स से जूझ रहे बेटे की मां का किरदार निभा रही हैं।
इसका निर्देशन पीटर हेजेस ने किया है।
बयान के मुताबिक, "बेन इज बैक" को भारत में पीवीआर पिक्चर्स रिलीज करेगा।
फिल्म में लुकान हेजेस, कॉर्टनी बी.वैंस और कैथरीन न्यूटन भी हैं।
यह फिल्म 19 साल के बैन बर्न्स की है, जो क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर अपने घर लौटता है। उसकी मां हॉली बेटे का खुलेदिल से स्वागत करती है लेकिन बेटे की ड्रग्स की लत से परेशान है।