सामूहिक हवन व कन्या पूजन के साथ पूरा हुआ नवरात्र का त्यौहार

नवरात्र के अंतिम दिन रविवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही;

Update: 2018-03-26 14:33 GMT

नोएडा। नवरात्र के अंतिम दिन रविवार को मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर सामूहिक रूप से हवन किया व कन्या पूजन के साथ अपना उपवास खोला। इसके अलावा अधिकतर लोगों ने अपने घरों पर हवन करने के बाद कन्या भोज कराया। वहीं शहर भर में भंडारों का आयोजन किया गया।  

सेक्टर-2 के श्री लाल मंदिरए सेक्टर-56 के लक्ष्मी नारायण मंदिर और सेक्टर-99 के हनुमान मंदिर समेत सभी देवी मंदिरों में हवन पूजन व जागरण के कार्यक्रम देर रात तक चले। पूरे दिन भर मंदिरों में हवन की खुशबू से वातावरण खुशनूमा बना रहा। 

सेक्टर-20 के हनुमान मंदिर के पंडित त्रिभुवनेश्वर प्रसाद ने बताया कि सुबह 5 बजे ही मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए थे इसके बाद पूजा-अर्चना व विशेष आरती की गई साथ ही हवन का भी आयोजन किया गया। सेक्टर-22 के प्राचीन शिव मंदिर के पंडित भगत राम कोटियाल ने बताया कि मंदिर मे महालक्ष्मी हवन के साथ साथ कन्या पूजन किया गया।

सेक्टर-100 के वोडा महादेव मंदिर के पुजारी महंत जयराम भारती ने बताया कि नवरात्र की अष्टमी व नवमी के अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हुई व भंडारे का भी आयोजन किया गया था। सेक्टर-33 के इस्कॉन मंदिर में कीर्तन के साथ भगवान रामचंद्र का दूध, दही, घी, शहद व फलों के रसों से अभिषेक के बाद भगवान को 56 भोग अर्पित किए गए। इस अवसर पर राम की बाल लीलाओं से सम्बंधित कथा का भी आयोजन किया गया था। सेक्टर-19 के सनातन धर्म मंदिर में दुर्गा का अभिषेक व महाआरती के बाद जागरण किया गया। 

सेक्टर.31 सी ब्लाक के मदिर में महा आरती के अलावा भंडारे का आयोजन किया गया था। सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में 108 दियों से मां की आरती उतारी गई। सेक्टर.12 के कलरिया बाबा मंदिर व सेक्टर.15 के मदिर सहित अन्य मंदिरों मे भी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा.पाठ व हवन किया गया।

Tags:    

Similar News