किसान ने कुंए में कूद कर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के हरदा जिले के खिरकिया कस्बे के छीपाबड थाना क्षेत्र में एक किसान ने कुंए में कूद कर आत्महत्या कर ली है। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-15 15:16 GMT
हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले के खिरकिया कस्बे के छीपाबड थाना क्षेत्र में एक किसान ने कुंए में कूद कर आत्महत्या कर ली है। नगर निरीक्षक सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने आज बताया कि खिरकिया कस्बे के छीपाबढ थाना क्षेत्र के ग्राम डेडगांव के निवासी सूरज धिरया (70) ने कल घर के पास खेत में स्थित कुंए में कूद कर अपनी जान दे दी।
हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी है।
ग्रामीणों ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंए से बाहर निकाल और पंचनामा बनाया। सूरज कर्ज के चलते कुछ दिनो से मानसिक रूप से तनाव में था। वह किसान सोमवार से ही घर से लापता था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।