किसानों ने कहा-"अब सरकार के पास कोई और रास्ता नहीं"
आज मंगलवार को किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद किया;
नई दिल्ली। आज मंगलवार को किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद किया। इस बंद का समर्थन देश के कोने कोने से मिला। खैर इस भारत बंद के बीच अब गृह मंत्री अमित शाह ने शाम 7 बजे किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है। किसान नेता राकेश टिकैत के साथ साथ सिंघु, टिकरी और गाज़ीपुर बॉर्डर के किसान अमित शाह से बातचीत के लिए जाएंगे। इस प्रस्ताव पर किसानों ने अपनी राय भी रखी। किसानों ने साफ कहा कि अब केंद्र सरकार के पास कोई और चारा नहीं है।
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने सिंघु बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत में कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज हमें बैठक के लिए बुलाया है, हम इसमें भाग लेंगे। 'भारत बंद' सफल रहा है और सरकार को अब पता है कि उनके पास कोई रास्ता नहीं है। सरकार जानती है कि हम अफनी मांगे मनवाएं बिना वापस नहीं जाएंगे इसलिए अब सरकार को झुकना पड़ेगा।"
आपको बता दें कि अमित शाह के प्रस्ताव पर 7 बजे बातचीत होगी। अमित शाह और किसान नेता बैठक करेंगे वैसे तो ये बातचीत अनौपचारिक होगी। खास बात ये है कि क यानि की बुधवार को किसानों और केंद्र सरकार के बीच छठवें दौर की बातचीत होगी। अब देखना ये हैं कि क्या किसान आज गृह मंत्री अमित शाह से बात करके अपनी बात मनवाने में कामयाब होते हैं या फिर कल एक बार फिर से कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से वार्ता होगी..