एक्जिट पोल के अनुमान से शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार में धराशायी 

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 468.59 अंक की गिरावट के साथ 35204.66 अंक पर खुला

Update: 2018-12-10 12:14 GMT

मुबंई । पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल में केंद्र में शासित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थिति कमजोर रहने के अनुमान पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर पड़ने से घरेलू शेयर बाजार आज शुरुआती कारोबार में ही धराशायी नजर आये। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 468.59 अंक की गिरावट के साथ 35204.66 अंक पर खुला। एन एस ई का निफ्टी 185 अंक के नुकसान से 10508.70 अंक नीचे खुला। शुरूआती कारोबार में लुढ़ककर खुलने के बाद भी बाजार में बिकवाली का दबाव है। फिलहाल सेसेंक्स 575 अंक और निफ्टी 191अंक नीचे है।

ओपेक द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में 12 लाख बैरल रोजाना की कटौती की घोषणा के बाद आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल करीब एक प्रतिशत चढ़ गया। वहीं अंतर बैंकिंग मुद्रा आजार में रुपया डॉलर की तुलना में 46 पैसे लुढ़ककर 71.28 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 71.40 रुपये प्रति डॉलर तक उतर गया। 

Tags:    

Similar News