चेन्नई में डॉक्टर ने बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी की
स्टैनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काम करने वाले एक डॉक्टर ने सोमवार को अपने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-20 23:21 GMT
चेन्नई। स्टैनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काम करने वाले एक डॉक्टर ने सोमवार को अपने हॉस्टल की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। डॉक्टर की पहचान 27 वर्षीय कन्नन के रूप में हुई, जो हड्डी रोग सर्जरी विभाग में स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष का छात्र था। वह तमिलनाडु के उदुलमलपेट के रहने वाले थे।
पुलिस के अनुसार, हॉस्टल की बिल्डिंग के तीसरी मंजिल से कूदने के बाद कन्नन के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौत हो गई।
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।