जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट से प्रभावित परिवारों की सुनी समस्याएं
जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है;
गौतमबुद्धनगर। जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट की स्थापना को लेकर जिलाधिकारी सुहास एल वाई के द्वारा निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। ताकि एयरपोर्ट का कार्य तेजी से आगे बढ़ सके। जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं विस्थापन के संबंध में उनकी समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार पारोही गांव में कैंप आयोजित किया गया। आयोजित कैंप में जिलाधिकारी ने संबंधित परिवारों की समस्याओं एवं शिकायतों को बहुत ही गंभीरता के साथ सुना और प्राप्त शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समयबद्ध ढंग से परिवारों की समस्याएं के निस्तारण एवं निराकरण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिला अधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा प्रभावित परिवारों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। आयोजित कैंप से पूर्व भी प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा तीन ग्रामों में परिवारों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में कैंप संपन्न कराए गए हैं।
आयोजित किए गए कैंप में अपर जिलाधिकारी भूमि अर्जन बलराम सिंह, जेवर एयरपोर्ट के प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर रजनीकांत, तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह अन्य संबंधित अधिकारी एवं प्रभावित परिवारों के प्रतिनिधियोंे ने भाग लिया गया।