पूजा स्थल को लेकर दो समुदाय के बीच विवाद, विधायक ने किया हवन

सेक्टर-9 में एक परिसर चबूतरे को लेकर दो समुदाय के बीच शुक्रवार को विवाद हो गया;

Update: 2017-10-07 13:42 GMT

नोएडा।  सेक्टर-9 में एक परिसर चबूतरे को लेकर दो समुदाय के बीच शुक्रवार को विवाद हो गया। विवाद में सियासी पारा तब चढ़ा जब विश्व हिंदु परिषद, बजरंग दल के अलावा तमाम संगठन मौके पर पहुंच गए। मामले को शांत को कराने के लिए विधायक पंकज सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट के साथ भारी पुलिस पहुंचा। दोनों समुदाय के बीच बातचीत कराकर विवाद को शांत कराया गया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। एहतियात के तौर पर पूरे सेक्टर में भारी पुलिस बल तैनात है। 

सेक्टर-9 में एक पूजा स्थल बना हुआ है। उसी के बगल में एक मस्जिद भी बनी है। स्थानीय लोगो का कहना है कि यहा दोनों समुदाय के लोग पिछले 27 साल से रह रहे है। सभी लोग आपस मे मिलकर एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आते है। गुरुवार रात यहा सब ठीक था। सुबह करीब 11 बजे के आसपास एक समुदाय के लोग पूजा स्थल पहुंचे। यहा हवन कुंड के पास लगा त्रिशूल कुछ मुड़ा हुआ था। समुदाय ने दूसरे समुदाय पर त्रिशूल मोड़ने का आरोप लगाया। हालांकि दूसरे समुदाय ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपो को गलत बताया। मामला तूल पकड़ता देख मौके पर बड़ी संख्या में हिंदू युवा वाहिनी, बजरंग दल के अलावा तमाम संगठन के सैकड़ों लोग पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई। 

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। बताया गया कि जिस स्थान पर पूजा स्थल व मस्जिद बनी है। वह सरकारी जमीन है। उसके आसपास झुग्गियां बनी हुई है। जिसमे लोग सालों से रह रहे है। मामले में दोबारा यह मोड़ न आए लिहाजा बड़े-बुजुर्ग से हस्ताक्षेप के लिए अग्रह किया गया है।

क्या है मामला

बताया गया कि शुक्रवार को नवाज अता की जाती है। पिछले कई सालों से लोग यहा नवाज पढ़ते आ रहे है। मस्जिद का परिसर छोटा होने के चलते लोग बाहर बैठ कर नवाज पढ़ते है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहा बाहरी लोगों की संख्या यहा तेजी से बढ़ी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हम किसी को मना तो नहीं कर सकते। लेकिन बाहरी लोगों के आने से काफी दिक्कत हो रही है। यह लोग पूजा स्थल के आसपास बैठ कर नवाज अता करते है। 

 विधायक पहले किया हवन फिर समझाया 

दोनों समुदाय के बीच बढ़ती तनातनी को देखते हुए मौके पर क्षेत्रीय विधायक पंकज सिंह पहुंचे। उन्होंने पहले पूजा स्थल पर हवन पूजन किया। इसके बाद वहीं पर दोनों ही समुदाय के लोगों को समझाया। जिसके बाद दोनों समुदाय शांत हुए। इसके बाद नवाज अता की गई। फिलहाल मौके पर  पुलिस बल तैनात किया गया है। 

बाहरी लोगों पर लगाया आरोप

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन जाने किस की नजर लग गयी है जो बाहर के लोग दोनो समुदाय के लोगो को लगे है ।  हम किसी की बातों में आकर आपस मे मतभेद नही होने देंगे। विधायक पंकज सिंह के अलावा प्रशासनिक अमले ने लोगो से अपील की सख्या   लोगो को मिलकर रहना चाहिए, और  जो लोग दोनो  समुदाय के लोगो को आपस मे लड़ाने का काम कर रहे है । उन से बच कर रहे । उनकी बातों में में ना आये। 

Full View

Tags:    

Similar News