मप्र की जनता के दिल में जगह बनाने की अभिलाषा : सिंधिया

कांग्रेस की मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ कर दिया है कि उनके लिए कोई पद अहमियत नहीं रखता;

Update: 2018-07-09 22:25 GMT

शिवपुरी। कांग्रेस की मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साफ कर दिया है कि उनके लिए कोई पद अहमियत नहीं रखता। वे तो चाहते हैं कि प्रदेश की जनता के दिल में उन्हें जगह मिले। सिंधिया ने शिवपुरी प्रवास के दौरान रविवार की रात को व्यापारियों के साथ आयोजित संवाद में कहा, "मेरी अभिलाषा है कि शिवपुरी की जनता के दिल के साथ प्रदेश की जनता के दिल में मेरी जगह हो। अगर ऐसा हो सका तो यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी।"

दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के भीतर और बाहर भावी मुख्यमंत्री को लेकर कमलनाथ और सिंधिया के नामों की चर्चा चल रही है। सिंधिया के इस बयान को राजनीतिक चश्मे से देखने वालों को लगता है कि सिंधिया फिलहाल सारा जोर चुनाव पर लगाना चाहते हैं, वे किसी भी तरह के विवाद को जन्म नहीं देना चाहते। 

Full View

Tags:    

Similar News