शिमला के मालरोड में पानी के टैंकर के नीचे कुचलने से महिला की मौत
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मालरोड पर आज एक महिला की पानी के टैंकर के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-02 16:52 GMT
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के मालरोड पर आज एक महिला की पानी के टैंकर के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। इस घटना में एक अन्य महिला बाल बाल बच गई।
घटना अपराहन लगभग दो बजे मालरोड पर हुई जब रिज के अंडर ग्राउंड वाटर टैंक से पानी लेकर छोटा शिमला जा रहे टैंकर के अगले टायर के नीचे आने से एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के दौरान एक अन्य युवती बाल बाल बच गई।
सहायक पुलिस अधीक्षक प्रवीर ठाकुर ने बताया कि महिला की पहचान उमा कपरेट(65) के रूप में हुई है। मूल रूप से कोटखाई के चडयाणा गांव की यह महिला छोटा शिमला में रहती थी तथा बाजार में किसी काम से आई थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।