अपराध में लिप्त पुलिसकर्मी को तत्काल बर्खास्त किया जाए : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां मंडलीय समीक्षा में कहा कि यदि कोई पुलिसकर्मी अपराध में लिप्त पाया जाए तो उसे तत्काल बर्खास्त कर दिया जाए

Update: 2019-06-24 00:44 GMT

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां मंडलीय समीक्षा में कहा कि यदि कोई पुलिसकर्मी अपराध में लिप्त पाया जाए तो उसे तत्काल बर्खास्त कर दिया जाए। योगी ने यहां तीन घंटे तक कानून-व्यवस्था और विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी ली, और परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर अधिकारियों को चेतावनी भी दी। उन्होंने आजमगढ़ में बढ़ते अपराध को रोकने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी यदि अपराध में लिप्त पाया जाए तो उसे तत्काल बर्खास्त किया जाए। 

योगी ने पूर्वाचल एक्सप्रेस वे की समीक्षा की और निर्देश दिया कि भूमि अधिग्रहण सहित जो भी बाधाएं आ रही हैं, उसे तत्काल दूर किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं में पैसे के लेन-देन की शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

समीक्षा बैठक से पूर्व अधिकारियों को मोबाइल बाहर रखवा दिया गया था। बैठक के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं से मुलाकात की। 

Full View

Tags:    

Similar News