अपराधियों ने दंपति की गला रेतकर हत्या की

बिहार में भागलपुर जिले के झंडापुर थाना क्षेत्र के हरिजन टोला में अपराधियों ने आज दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी तथा दो बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।;

Update: 2017-11-26 11:11 GMT

भागलपुर।  बिहार में भागलपुर जिले के झंडापुर थाना क्षेत्र के हरिजन टोला में अपराधियों ने आज दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी तथा दो बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।

नवगछिया के पुलिस अधीक्षक मुकुल कुमार रंजन ने यहां बताया कि करीब छह की संख्या में अपराधियों ने हरिजन टोला निवासी गायत्री रवि दास उर्फ कनिक लाल (55) के घर धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने कनिक लाल और उसकी पत्नी मीना देवी (49) तथा उनके दो बच्चों पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया।

इस घटना में दंपति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। सूत्रों ने बताया कि घायल दोनों बच्चों को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों का तत्काल पता नही चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Tags:    

Similar News