कार रैली की चपेट में आने से दम्पति और उनके बच्चे की मौत

राजस्थान में सीमांत बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र के होतरड़ी गांव के समीप कार रैली के चपेट आने से एक दम्पति एवं उनके बच्चे की मौत हो गई।;

Update: 2019-09-21 14:02 GMT

बाड़मेर । राजस्थान में सीमांत बाड़मेर जिले के समदड़ी थाना क्षेत्र के होतरड़ी गांव के समीप कार रैली के चपेट आने से एक दम्पति एवं उनके बच्चे की मौत हो गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव ने बताया कि एक कम्पनी की कार रैली समदड़ी से रनिदेशीपुरम की तरफ जा रही थी कि रास्ते में रैली में शामिल एक कार ने भाललरो का बाड़ा निवासी दम्पति की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दम्पति और उनके बच्चे की मौके पर मृत्यु हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

Full View

Tags:    

Similar News