देश जानना चाहता है कि सरकार नीरव मोदी को वापस लाने के लिए क्या कर रही है: गुलाम नबी आजाद
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपियों नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से नजदीकी का आरोप लगाते हुए उनसे इन दोनों को स्वदेश लाने के लिए सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपियों नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से नजदीकी का आरोप लगाते हुए उनसे इन दोनों को स्वदेश लाने के लिए सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में संसद के दोनों सदनों में वक्तव्य देने की आज मांग की।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और उप नेता आनंद शर्मा ने यहां संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के सदस्यों ने सदन में कामकाज रोक कर बैंक घोटाले के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए नियम 267 के तहत नोटिस दिया था लेकिन सरकार इस बारे में जानकारी देने की अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए स्वयं ही वक्तव्य देना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि देश में एक के बाद एक घोटाले हो रहे हैं और लोगों की गाढी कमाई के पैसे को लूटकर घोटालेबाज विदेश भाग रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ नीरव मोदी का दावोस में एक ही फ्रेम में फोटो है और दूसरे आरोपी मेहुल चौकसी को प्रधानमंत्री अपने अावास पर एक बैठक में बुलाते हैं तथा उसे नाम से संबोधित करते हैं इससे श्री मोदी की इनके साथ नजदीकी का पता चलता है।
उन्होंने कहा कि कहीं इसी कारण से तो इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है। आजाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी यह दावा करती है कि श्री मोदी दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय नेता हैं , अगर यह बात सही है तो वह अपनी जान-पहचान का इस्तेमाल कर घोटाले कर देश से भागे चार आरोपियों को वापस क्यों नहीं लाते हैं।
उन्हाेंने कहा कि देश जानना चाहता है कि सरकार नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, जतिन मेहता और ललित मोदी को वापस लाने के लिए क्या कर रही है।