देश की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद : भट्ट

केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि केन्द्र सरकार पूरी तरह सजग है और देश की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौक चौबंद है;

Update: 2022-09-14 08:25 GMT

जयपुर। केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा है कि केन्द्र सरकार पूरी तरह सजग है और देश की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौक चौबंद है।

श्री भट्ट जयपुर में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में भाग लेने के अवसर पर आज यहां मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सजग हैं, हम थल, जल नभ में काफी मजबूत हैं, हर प्रकार से मजबूत है और हर क्षेत्र में सफलता पाई हैं। मानव रहित जहाज भी बनाया है। अपने स्वनिर्मित हैलीकाप्टर से एन्टी टैक गाइडेड मिसाइल का प्रयोग किया है । हमारी ब्रह्मोस मिसाइल है, दुनिया के लोग कतार में खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि हमने 38 हजार 500 करोड़ रुपए का निर्यात कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि रक्षा के संबंध में पहले ढाई लाख करोड़ का रक्षा बजट हुआ करता था उसे हमने करीब सवा पांच लाख करोड़ का कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News