देश को सिंधू पर गर्व : नायुडू

 उप राष्ट्रपति वेंकैया नायुडू ने विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू की तारीफ करते हुए कहा है कि देश को उनपर गर्व है और वह युवाओं के लिए आदर्श हैं;

Update: 2019-08-31 23:37 GMT

हैदराबाद। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायुडू ने विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू की तारीफ करते हुए कहा है कि देश को उनपर गर्व है और वह युवाओं के लिए आदर्श हैं। 

सिंधू ने शनिवार की सुबह यहां उप राष्ट्रपति के निवास पर जाकर उनसे भेंट की। सिंधू के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद थे। सिंधू से मिलने के बाद श्री नायुडू ने कहा कि वह देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु किए फिट इंडिया कार्यक्रम एक राष्ट्रीय आंदोलन बनना चाहिए। यह कार्यक्रम सही समय पर शुरु किया गया है। श्री नायुडू ने कहा कि भारत में 65 फीसदी आबादी 35 वर्ष से नीचे है और ऐसे में यह जरुरी है कि देश के युवा स्वस्थ रहें। 

Full View

Tags:    

Similar News