कमल हासन के बयान पर नहीं थम रहा विवाद, कर्नाटक के बेलगावी में लोगों ने किया विरोध
अभिनेता, राजनेता कमल हासन के बयान, “कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है”, को लेकर विवाद गहराता जा रहा है;
बेलगावी। अभिनेता, राजनेता कमल हासन के बयान, “कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है”, को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। सोमवार को कर्नाटक रक्षण वेदिके (शिवरामे गौड़ा गुट) के प्रदर्शनकारियों ने विवादास्पद टिप्पणी के खिलाफ बेलगावी में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कमल हासन की क्रॉस की हुई तस्वीर के साथ नारेबाजी की और गुस्सा जाहिर किया। सड़क जाम कर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने कमल हासन के बयान की न केवल निंदा की बल्कि इसे "बेहद गलत" भी बताया।
प्रदर्शनकारियों ने चन्नम्मा सर्किल से डीसी ऑफिस तक विरोध मार्च निकाला और जिला प्रशासन से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विरोध-प्रदर्शन में शामिल लोगों ने इसे कन्नड़ भाषा और संस्कृति का अपमान बताया।
प्रदर्शन में शामिल एक शख्स ने कहा, "कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है, यह कहकर उन्होंने गलत काम किया है। हम उन्हें अंतिम बार चेतावनी दे रहे हैं।"
दूसरे ने कहा, "अगर कर्नाटक के अंदर आप भाषा को खराब बोलते हैं तो आपका स्वागत भी हम अपनी तरह से करेंगे। कर्नाटक में आपको बात करनी है, इस राज्य में आना है तो आपको कन्नड़ ही बोलनी पड़ेगी। अपना भाषण अपने घर में ही रखो।"
कन्नड़ समर्थक कर्नाटक रक्षणा वेदिके के कार्यकर्ताओं ने बेंगलुरु में कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' के पोस्टर फाड़ दिए और फिल्म पर संभावित राज्यव्यापी प्रतिबंध की चेतावनी जारी की।
इससे पहले बेंगलुरु में आक्रोशित लोगों ने अभिनेता की तस्वीर जला दी थी। मामले में बसवेश्वरनगर पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए बीएनएस की धारा 270 और 283 के तहत एफआईआर दर्ज की थी।
उल्लेखनीय है कि अभिनेता कमल हासन 'ठग लाइफ' के प्रचार के दौरान भाषा पर की गई टिप्पणी को लेकर विवादों में फंस गए हैं। गत 28 मई को चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि "कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है"।
उनकी इस विवादित टिप्पणी का कर्नाटक के साथ ही और भी कई हिस्सों में विरोध देखने को मिला। आम लोगों के साथ ही राजनीतिक लोग भी हासन से नाराज नजर आए। भाजपा और कन्नड़ समर्थक समूहों ने उनके बयान की निंदा की और बिना शर्त माफी की मांग की।
अपनी आगामी फिल्म 'ठग लाइफ' के प्रमोशन के दौरान चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में हासन ने अपने भाषण की शुरुआत "उइरे उरावे तमीझे" वाक्यांश से की थी, जिसका अर्थ है "मेरा जीवन और मेरा परिवार तमिल भाषा में है"।
'ठग लाइफ' 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।