चुनाव आयोग ने पंजाब में आप की शिकायतों पर भेजी टीम
चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा के चुनाव के दौरान ईवीएम के स्ट्रांग रूम में सुरक्षा संबंधी आम आदमी पार्टी(आप) की शिकायतों के मद्देनजर मामले की जांच के लिए एक टीम वहां भेजी है। ;
नयी दिल्ली। चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा के चुनाव के दौरान ईवीएम के स्ट्रांग रूम में सुरक्षा संबंधी आम आदमी पार्टी(आप) की शिकायतों के मद्देनजर मामले की जांच के लिए एक टीम वहां भेजी है।
आयोग ने आप की पंजाब इकाई के संयोजक गुरप्रीत सिंह वराइच द्वारा छह, 13 और 14 फरवरी को की गयी शिकायत के बाद टीम भेजने का फैसला किया है।
आयोग के सचिव अविनाश कुमार द्वारा कल जारी आदेश के अनुसार हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी नरेन्दर चौधान (आईएएस अधिकारी) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश कुमार को तरनतारन , जालंधर तथा पटियाला जिले और नाभा विधानसभा क्षेत्र
एवं लुधियाना के ईवीएम स्ट्रांग रूम का दौरा कर ईवीएम की सुरक्षा संबंधी स्थिति के बारे में अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है।
आयोग ने हिमाचल प्रदेश तथा दिल्ली के चुनाव आयोग को लिखे पत्र में कहा है कि यह टीम वहां जाकर राजनीतिक दलों के साथ इस बारे में बैठक करेगी और इस बात का जायजा लेगी कि जिला प्रशासन इस संबंध में क्या कार्रवाई कर रहा है।
यह टीम स्ट्रांग रूम में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग और लॉगबुक में रिकॉर्ड बातों का भी अध्ययन करेगी। आयोग ने टीम को कहा है कि वह 17 फरवरी तक आप की तीन शिकायतों के संदर्भ में अपनी रिपोर्ट आयोग को दे दे।