कलेक्टर ने मजदूरों को परोसा खाना खुद भी पत्तल में किया भोजन
बिलासपुर कलेक्टर पी दयानंद ने आज मजदूरों को खुद खाना परोसा और खुद भी पत्तल में खाना लेकर मजदूरों संग खाने बैठ गये;
बिलासपुर । बिलासपुर कलेक्टर पी दयानंद ने आज मजदूरों को खुद खाना परोसा और खुद भी पत्तल में खाना लेकर मजदूरों संग खाने बैठ गये। दरअसल आज से पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रम अन्न सहायता योजना की शुरुआत में कलेक्टर पहुंचे थे। कलेक्टर ने अपने संबोधन के दौरान मजदूरों संग बैठकर खाना खाने की इच्छा जताई। जिसका मजदूरों ने जमकर ताली बजाकर स्वागत किया। कलेक्टर यहीं नहीं रुके।
उन्होंने मजदूरों को खुद अपने हाथ से दाल-चावल और सब्जी परोसी। इसके बाद जब वे मजदूरों संग खाने बैठे तो कलेक्टर को देखकर वेटर बाकायदा प्लेट में खाना लेकर आया। कलेक्टर ने प्लेट लौटाते हुये कहा कि आज मजदूरों संग खा रहे हैं तो पत्तल में ही खाना खाएंगे, पत्तल में खाना खाने का मजा ही कुछ और है। बस फिर क्या था, कलेक्टर दयानंद ने मजदूरों के साथ पत्तल में गर्मागर्म खाने का लुत्फ उठाया। खाने के बाद पत्तल उठाने सफाई कर्मचारी आये तो उन्हें विनम्रतापूर्वक मना करके खुद डस्टबिन में पत्तल फेंकने पहुंचे। कलेक्टर के इस व्यवहार से मजदूरों ने काफी सराहना की।