कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
साथ ही मंडी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई हैं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-11-26 18:10 GMT
बेमेतरा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी महादेव कावरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच, आर ,मनहर ने कल स्थानीय कृषि उपज मंडी में स्थापित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जहा स्ट्रांग रूम में सी.सी. कैमरा लगाया गया है।
जिलाधीश ने बताया कि मंडी परिसर में आने जाने वालों के लिए दुर्ग रोड के मुख्य गेट में एक रजिस्टर संधारित किया जा रहा है। किसान उपभोक्ता बाजार वाले गेट से धान उपार्जन केंद्र में धान लाने वाले किसान के वाहन उपार्जन केंद्र से उपभोक्ता बाजार गेट से वापस होंगे ।
प्रात: भ्रमण में आने वाले आम नागरिक के लिए दुर्ग रोड वाला गेट 11 दिसम्बर तक प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही मंडी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई हैं।