ऑटो एक्सपो में चमचमाती कारों का झुग्गी- झोपडी के बच्चों ने किया दीदार
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ.जितेन्द्र सिंह के सहयोग से बच्चों को मिला अवसर;
ग्रेटर नोएडा। इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में लक्जरी और महंगी गाड़ियों के चाहने वाले अमीर और मध्यम वर्ग के हजारों इनको देखने पहुंच रहे है तो वहीं मंगलवार को झुग्गी झोपड़ी के तकरीबन 40 के करीब गरीब व असहाय बच्चों को होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र सिंह ऑटो एक्सपो लेकर पहुचें।
डा. जितेंद्र सिंह पेशे से होम्योपैथिक चिकित्सक है और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में जन औषधि केंद्र संचालित करते हैं। इनके मन मे आया कि पैसे बालों के इस महंगे मेले को क्यों न इन झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को भी दिखाया जाए, जिससे कि वो भी इन गाड़ियों को करीब से देख सकें और जीवन मे इस क्षेत्र में भविष्य की और देख सकें।
सियाम प्रबंधन ने इस आशय हेतु डॉ. जितेंद्र सिंह के निवेदन पर इन बच्चों के लिए कुछ पास जारी किए। बच्चों के लाने जाने हेतु स्कूल बस की व्यवस्था श्योरान इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर उदयवीर सिंह श्योरान ने की।
महिला शक्ति उत्थान मंडल की सेविका बहन रूपा गुप्ता के सानिध्य में ऑटो एक्सपो में विभिन कारों,बसों व दोपहिया वाहनों को देख देख कर इन बच्चो के चेहरों पर मुस्कान आती रही।
इस दौरान पन्नाधाय ट्रस्ट दादुपुर के 20 बच्चों ने बहन दुर्गा नागर व आधारशिला संस्था गामा-दो के 20 बच्चों ने बहन संतोष, गुड़िया व हरेंद्र की देखरेख में भ्रमण किया।
अंत में समाजसेवी अजीत चाहर की तरफ से सभी बच्चों को स्वल्पाहार के उपरांत गंतब्य की ओर रवाना किया गया।