केन्द्र सरकार करे रेबीज रोधी टीके की कीमत कम: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि केन्द्र सरकार को रेबीज रोधी टीके की कीमत कम करने के उपाय करने चाहिए
By : एजेंसी
Update: 2018-09-28 13:19 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि केन्द्र सरकार को रेबीज रोधी टीके की कीमत कम करने के उपाय करने चाहिए।
विश्व रेबीज दिवस के अवसर पर आज उन्होंने एंटी-रेबीज टीके दुकानों में उपलब्ध नहीं होने पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने इस टीके पर लगने वाले कर की दर में वृद्धि कर दी है जिसके कारण इसकी कीमत बहुत बढ़ गयी है। इस वजह से दुकानदार यह टीका दुकानों में नहीं रख रहे हैं।
उन्होंने ट्वीटर पर कहा, “आज विश्व रेबीज दिवस है। एंटी-रेबीज टीके दुकानों में उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि केंद्र सरकार ने इस पर लगने वाले कर की दरों में वृद्धि कर दी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को इन टीकों की कीमत कम करने के लिए उपाय करने चाहिए।”