कार ने बाइक सवार युवक युवती को मारी ठोकर, घायल, अस्पताल में भर्ती

 राजधानी के व्ही आई पी रोड़ में दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया । इनोवा कार ने सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी, ठोकर इतनी जबरदस्त थी;

Update: 2021-02-01 08:58 GMT

रायपुर। राजधानी के व्ही आई पी रोड़ में दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया । इनोवा कार ने सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी, ठोकर इतनी जबरदस्त थी । जिससे कि बाइक में सवार युवक युवती को गंभीर चोट आई हैं दोनों को गंभीर अवस्था में ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना तेलीबांधा क्षेत्र की हैं ।

पुलिस के मुताबिक व्ही आई पी रोड में फूंडहर चौक से पहले इनोवा कार ने बाइक को ठोकर मार दी केटी एम बाइक में सवार युवक युवती को घटना में गंभीर चोट आई हैं ।

घटना के बाद चालक कार को छोडक़र फरार हो गया । इधर घटना में घायल युवक युवती को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं ।

Full View

Tags:    

Similar News