बाइक को टक्कर मार पलटी बस, एक की मौत पांच घायल
मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के माढोताल थाना क्षेत्र के सूरतलाई के समीप आज एक बस मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद पलट गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-30 16:40 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के माढोताल थाना क्षेत्र के सूरतलाई के समीप आज एक बस मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारने के बाद पलट गयी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरतालाई पुलिया के पास सुबह एक बस ने मोटर साइकिल चालक को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटना में बाइक सवार उमाशंकर खंपरिया (45) निवासी औरिया माढोताल की
घटना स्थल पर मौत हो गयी और बस सवार तीन महिलाएं सहित पांच अन्य लाेग घायल हो गए हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार बस चालक की तलाश प्रारंभ कर दी है।