उत्तरी दिल्ली में गिरी इमारत, दो बच्चों की मौत
उत्तरी दिल्ली में अशोक विहार इलाके के सावन पार्क में आज एक चार मंजिला इमारत के गिर जाने से दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि कई लोग मलबे में दब गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-26 14:00 GMT
नयी दिल्ली। उत्तरी दिल्ली में अशोक विहार इलाके के सावन पार्क में आज एक चार मंजिला इमारत के गिर जाने से दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि कई लोग मलबे में दब गये।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) ने बताया कि मलबे में दबी दो महिलाओं और दो बच्चों समेत नौ लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। मृत बच्चों में एक की उम्र दो और दूसरे की तीन वर्ष बतायी गयी है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 09.25 बजे इमारत के गिर जाने की सूचना मिली , जिसके तत्काल बाद बचाव दल मौके पर पहुंचे। बचाव अभियान जारी है।