भोपाल से लौट रहे युवक का शव रेल ट्रैक के किनारे मिला
झांसी के बबीना क्षेत्र में भोपाल-झांसी रेलखंड पर बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-06 22:39 GMT
झांसी (उप्र)। झांसी के बबीना क्षेत्र में भोपाल-झांसी रेलखंड पर बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने से हुई है। युवक की शिनाख्त निवासी खजराह बुजुर्ग बबीना के तौर पर की गई है।
पुलिस ने शव की शिनाख्त करवाई, जिसमें युवक का नाम सुरेश कुमार, निवासी खजराह बुर्जुग बबीना बताया गया है। सुरेश मंगलवार को किसी काम से भोपाल गया था और वापस झांसी आ रहा था।
सुरेश की जेब से सुपरफास्ट का टिकट भी मिला है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने से हुई होगी, लेकिन वह किस ट्रेन से गिरा है, यह साफ नहीं हो सका है।