युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटका मिला
उत्तर प्रदेश में महोबा के अजनर क्षेत्र में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटका पाया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-06 11:01 GMT
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के अजनर क्षेत्र में एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी से लटका पाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक वंशराज यादव ने आज यहां बताया कि गुढा गांव में कल देर शाम राजेंद्र की पत्नी उषा (26) का शव कमरे में फांसी पर लटकता हुआ बरामद किया गया। घटना के बाद से उसका पति फरार है।
उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि युवती ने आत्महत्या की है जिससे मामला संदिग्ध बना है। छतरपुर जिले के सिमरिया निवासी मृतका के पिता धर्मदास ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए उषा को मारकर फांसी से लटका देने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि पुत्री को शारीरिक प्रताड़ना दी जाती थी जिसकी शिकायत मृतका ने कई बार की थी।
यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।