मंदिर के गेट पर लटका मिला पुजारी का शव फैली सनसनी
उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में एक पुजारी का शव मंदिर के गेट पर लटका मिलने से सनसनी फैल गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-02 13:09 GMT
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार क्षेत्र में एक पुजारी का शव मंदिर के गेट पर लटका मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि इटौरा बुजुर्ग गांव में रामजानकी मंदिर है। यहां के पुजारी बाबा प्रेमदास थे। सुबह पुजारी का शव मंदिर के गेट पर एक रस्सी के सहारे लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी सख्या में भीड़ जमा हो गयी।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को आशंका है कि किसी ने पुजारी की हत्या करके शव को मंदिर के गेट पर लटका दिया है। पुजारी का मंदिर की जमीन को लेकर विवाद भी चल रहा था। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।