मणिपुर में शहीद सीआरपीएफ जवान का शव कर्नाटक लाया गया

 मणिपुर की राजधानी इंफाल के निकट रविवार को उग्रवादियों के हमले को नाकाम करने वाले बहादुर सीआरपीएफ जवान उमेश हेलवार का शव आज सुबह उसके गृह जिले बेलगावी लाया गया;

Update: 2018-10-22 13:47 GMT

बेलगावी।  मणिपुर की राजधानी इंफाल के निकट रविवार को उग्रवादियों के हमले को नाकाम करने वाले बहादुर सीआरपीएफ जवान उमेश हेलवार का शव आज सुबह उसके गृह जिले बेलगावी लाया गया।

उमेश हेलवार का शव सांबरा हवाई अड्डा पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री जी परमेश्वर ने श्रद्वांजलि दी है। उमेश अौर उसके कुछ साथी राशन से भरा ट्रक सीआरपीएफ ट्रेनिंग केन्द्र लामफेल के लिए ले जा रहे थे और इसी दौरान उग्रवादियों ने ट्रक पर हथगोले फेंके।

यह घटना बीच बाजार की है और एक हथगोला ट्रक के भीतर आकर गिर गया। उमेश इस हथगोले को लेकर दूूसरी तरफ भागा ताकि उसके साथी और स्थानीय लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे लेकिन हथगोला बीच में फट गया और उसकी मौत हो गई तथा सीआरपीएफ का एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

डा़ परमेश्वर ने कहा कि शहीद जवान के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी अौर उसके परिवार को चार एकड़ जमीन दिए जाने की मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगाा। शहीद जवान का अंतिम संस्कार आज दिन में गोकाक में किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News