इटावा : विवाहिता का शव फंदे पर लटका हुआ मिला, दहेज हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश में इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई;
इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई
जिसका शव फंदे से लटका मिला जबकि उसके मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) डा.रामयश सिंह ने आज को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद जिले के जसराना इलाके के कनउआ निवासी चिंतामणि सिंह ने अपनी बेटी प्रीति की शादी इसी साल 17 जनवरी को सैनिक विहार कालोनी निवासी रामनरेश यादव के पुत्र नरेंद्र यादव से की थी ।
शादी में उसने करीब 50 लाख रुपए दहेज आदि के रुप में दिया था। उन्होंने बताया कि प्रीति का पति नरेन्द्र यादव बिजली विभाग में नौकरी करता है।
उन्होंने बताया कि चिंतामणि का आरोप है कि शादी के बाद नरेंद्र यादव कई दिनों से 20 लाख रुपए नगद और 20 बीघा जमीन अपने नाम करने की मांग को लेकर के बेटी पर दबाव बना रहा था।
अभी हाल में ही 4 लाख और तीन लाख दो किस्तों में अलग-अलग भी उसको दिए थे । गर्मी को देखते हुए एक ऐसी भी दिया था।
चिंतामणि का आरोप है ससुराल वालों ने ही उनकी बेटी की हत्या कर शव को से लटका दिया।
सिंह के अनुसार प्रीति के भाई प्रवीण ने सिविल लाइन थाने में उसके ससुर रामनरेश यादव, सास फूल श्री, पति नरेंद्र यादव के अलावा उसकी नंद, देवर ,जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है ।
आज दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद प्रिति का शव उसके परिजन अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव ले गये ।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर कार्रवाई की जायेगी। प्रति के ससुर रामनरेश यादव पुलिस में हैं।