बिहार में खेत से युवक का शव बरामद
बिहार के वैशाली जिले में पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर करतार गांव में अरहर के खेत से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-06 12:48 GMT
हाजीपुर । बिहार के वैशाली जिले में पातेपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर करतार गांव में अरहर के खेत से पुलिस ने आज एक युवक का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि ग्रामीणों ने आज सुबह अरहर के खेत में एक युवक का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान इसी गांव के बैद्यनाथ सहनी (22) के रूप में कई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।