पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद

झारखंड के बोकारो जिले में सेक्टर चार थाना क्षेत्र के संत रविदास मोड़ के निकट जंगल में पुलिस ने आज पेड़ से लटकता एक युवक का शव बरामद किया;

Update: 2019-07-06 03:02 GMT

बोकारो। झारखंड के बोकारो जिले में सेक्टर चार थाना क्षेत्र के संत रविदास मोड़ के निकट जंगल में पुलिस ने आज पेड़ से लटकता एक युवक का शव बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों ने देखा कि युवक का शव पेड़ से बंधे फंदे से लटक रहा है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए चास अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान जिले में पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के केंदुआडीह निवासी कलीमुद्दीन अंसारी (30) के रूप में की गई है और वह बोकारो शहर में एक होटल में काम करता था। कलीमुद्दीन आज सुबह शौच के बहाने घर से निकला और फिर लौटकर नहीं आया। पुलिस प्रथमदृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बता रही है।

Full View

Tags:    

Similar News