गुजरात के गिर वन से युवा एशियाई शेर का शव बरामद
गुजरात में जूनागढ़ जिले के विसावदर तालुका में गिर वन के राजपरा राउंड से आज एक युवा एशियाई शेर का शव बरामद;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-07 20:48 GMT
जूनागढ़। गुजरात में जूनागढ़ जिले के विसावदर तालुका में गिर वन के राजपरा राउंड से आज एक युवा एशियाई शेर का शव बरामद किया। मुख्य वन संरक्षक डी टी वसावडा ने बताया कि लगभग पांच से नौ साल उम्र के शेर का शव मोनवेल फूलवाडी वीडी के पास से बरामद किया गया। ऐसा लगता है कि इसकी मृत्यु कम से कम एक सप्ताह पहले हुई है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल पायेगा।