जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में लापता लड़के का शव बरामद
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक नाला से लापता लड़के का शव बरामद किये जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिये विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-20 13:19 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक नाला से लापता लड़के का शव बरामद किये जाने के बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिये विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर दी है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि जिले से उमर फारुक मलिक अपने घर से 15 जुलाई की शाम से लापता था। उसका जला शव गुरुवार शाम को हनीपोरा गांव से मिला है। शव मिलने के बाद गुलगाम और उसके आसपास के इलाके में लोगों ने प्रदर्शन किया।
प्रवक्ता ने बताया कि कुपवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गयी है।