राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने व्यक्त की तीखी प्रतिक्रिया
छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के देश में डर एवं भय का माहौल होने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की;
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के देश में डर एवं भय का माहौल होने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन पर भाषाई गरिमा से दूर असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
आरएसएस और भाजपा नहीं चाहते कि इस देश की गरीब जनता की आवाज़ सुनी जाए| भाजपा और आरएसएस के लिये महिला का काम खाना बनाना है और कुछ नहीं, इनके लिये दलितों का काम सिर्फ सफाई करने का है, पढ़ने का नहीं : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #बदलेगा_छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/tSkcrxjIji
कौशिक ने यहां जारी बयान में गांधी के आज यहां पंचायत सम्मेलन में सम्बोधन में मोदी सरकार पर की गई टिप्पणियों की निन्दा करते हुए कहा कि लोकतंत्र की परम्परा को मजबूत करने के लिए हमें हमेशा संसदीय भाषा का अनुसरण चाहिए।उन्होंने कहा कि श्री गांधी को अपने अतीत में जाकर अध्ययन करना चाहिए।देश ने आपातकाल दौरान लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सेंसरशिप देखा है और छत्तीसगढ़ ने कांग्रेस की भय के वातावरण वाली सरकार देखी है।
उन्होने कहा कि कांग्रेस ने नारा दिया है..वक्त है बदलाव का..जिसे देश की जनता सच करती दिख रही है। जिसका एक ताजा उदाहरण है कर्नाटक जहां जनता ने कांग्रेस को परास्त कर बदल दिया है। उन्होंने कहा श्री गांधी केवल काल्पनिक बातें कर देश को दिग्भ्रमित करने में लगे हुए है जिसका जवाब लगातार देश की जनता कांग्रेस को दे रही है।