धनबल व सत्ता के बल पर भाजपा ने गिराई विपक्ष की सरकार : मायावती

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कर्नाटक में जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार गिराने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि सत्ता व धनबल का इस्तेमाल करके विपक्ष की सरकार को गिराया गया है

Update: 2019-07-24 23:19 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कर्नाटक में जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार गिराने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि सत्ता व धनबल का इस्तेमाल करके विपक्ष की सरकार को गिराया गया है। मायावती ने ट्विटर पर लिखा, "कर्नाटक में भाजपा ने संवैधानिक मर्यादाओं को ताक पर रखने के साथ-साथ जिस प्रकार से सत्ता व धनबल का इस्तेमाल करके विपक्ष की सरकार को गिराने का काम किया है वह लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज रहेगा। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है।"

गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस व जद (एस) विधायकों के इस्तीफे से 14 महीने पुरानी सरकार विश्वास मत हार गई। इसके बाद मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी ने इस्तीफा दे दिया और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।

Full View

Tags:    

Similar News