भाजपा ने खटखटाया कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है;
नयी दिल्ली। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार देर रात चुनाव आयोग पहुुंचकर रठवा और कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार पीके वलेरा को अयोग्य घोषित करने की मांग की।
भाजपा ने शिकायत की है कि मामले की पूरी जांच होनी चाहिए की ये सर्टिफिकेट नारायणभाई रठवा के पास पहले कहां से आया और कही उन्होंने नामांकन में फर्जी सर्टिफिकेट तो नहीं लगाया था।
आयोग से मुलाकात के बाद गोयल ने संवाददाताओं से कहा,“ हमने आयोग को कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार नारायण भाई रठवा और स्वतंत्र उम्मीदवार पीके वलेरा के नामांकन फॉर्म भरने में हुई अनियमितता के बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही रठवा के हलफनामे में उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की कोई जानकारी नहीं है।”
We have informed Election Commission about the irregularities in nomination forms of Congress Rajya Sabha candidate Naran Rathwa and independent PK Valera, also there is no proper mention of criminal cases against Rathwa in his affidavit: Piyush Goyal pic.twitter.com/JJuDfd8UQL
केंद्रीय मंत्री ने कहा,“ रठवा ने रेल मंत्रालय से कोई नो ड्यूज सर्टिफिकेट नहीं लिया है। हमने लोकसभा स्पीकर से मामले में जांच के लिए शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने इस मामले में दिल्ली पुलिस की भी मदद मांगी है।”
दूसरी ओर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,“ अहमद पटेल के चुनाव में भी ऐसे ही हथकंडे अपनाए थे, लेकिन असफल रहे थे। गुजरात में हमारे पास बहुमत दो सांसदों के जीतने का है। नारायण भाई रठवा का नामांकन बिल्कुल सही है।”
गौरतलब है कि 182 सदस्यों वाले गुजरात विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 99 और कांग्रेस के पास 77 विधायक हैं और दोनों पार्टी केवल दो ही उम्मीदवार राज्यसभा भेज सकती हैं।