रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट 

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार सुबह 73.77 के निचले स्तर तक लुढ़क गया;

Update: 2018-10-04 12:17 GMT

मुंबई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार सुबह 73.77 के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अब एक डॉलर की कीमत 73.77 रुपये हो गई है, जो अब तक का निचला स्तर है।

इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्किट में रुपया 73.67 के स्तर पर खुला जबकि बीते कारोबार में रुपया 73.34 पर बंद हुआ था।

सुबह 9.50 बजे डॉलर के मुकाबले रुपया 73.65 पर रहा।
 

Full View

Tags:    

Similar News