संयंत्र परिसर में घुसा भालू नहीं मिला, वापस लौटी रेस्क्यू टीम
दर्री स्थित सीएसईबी पश्चिम संयंत्र परिसर में 5 दिन पहले घुस आए भालू को तलाशने के लिए मशक्कत कर रही रेस्क्यू टीम के हाथ भालू नहीं लगा;
कोरबा-दर्री। दर्री स्थित सीएसईबी पश्चिम संयंत्र परिसर में 5 दिन पहले घुस आए भालू को तलाशने के लिए मशक्कत कर रही रेस्क्यू टीम के हाथ भालू नहीं लगा। अंतत: बगैर भालू रेस्क्यू टीम कानन पेंडारी वापस लौट गई।
गौरतलब है कि 5 दिन पहले सीएसईबी पश्चिम संयंत्र परिसर में जंगल की ओर से आया एक भालू घुस गया था। रात के वक्त ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने संयंत्र की रेलवे साईडिंग के पास भालू को विचरण करता देख एहतियात बरती। कर्मचारियों को सचेत कर अधिकारियों एवं वन विभाग को सूचना दी गई।
दूसरे दिन वन विभाग के आग्रह पर कानन पेण्डारी बिलासपुर से पांच सदस्यीय रेस्क्यू टीम पिंजरे के साथ कोरबा पहुंची। भालू को तलाशने व पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए गए किंतु पांच दिन बाद भी कुछ पता नहीं चलने पर माना गया कि जिस रास्ते से भालू आया था, उसी रास्ते से वापस लौट गया है।
इस तरह निराश रेस्क्यू टीम को खाली हाथ वापस कानन पेेण्डारी लौटना पड़ा। दूसरी ओर खबरों के मुताबिक विद्युत संयंत्र से लगे जंगल में कटघोरा वन मंडल के गश्ती दल ने एक भालू शावक को देखा, जिससे माना जा रहा है कि नर और मादा भालू भी आसपास ही होंगे। वन विभाग के अनुमानत: पावर प्लांट के भीतर अब भी तीन भालू मौजूद हैं।