पत्नी पर भालू ने किया हमला, पति ने बचाया 

पानी और भोजन की तलाश में जंगलों से निकल कर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे जंगली जानवर इंसानों के लिए खतरा बने हुए हैं;

Update: 2018-03-22 11:23 GMT


कोरबा-लेमरू। पानी और भोजन की तलाश में जंगलों से निकल कर रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे जंगली जानवर इंसानों के लिए खतरा बने हुए हैं। कोरबा वनमंडल के लेमरू वन परिक्षेत्र में ऐसे ही एक भालू ने महिला पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पति की बहादुरी ने पत्नी को मौत के मुँह से निकल लिया। बताया गया कि लामपहाड़ निवासी इंदरसाय पत्नी बोदो बाई के साथ लेमरू के बाजार गया हुआ था। शाम को घर वापस लौटते समय रास्ते में अचानक भालू ने पत्नी बोदो बाई पर हमला कर दिया।

इंदरसाय ने पत्नी की जान बचाने के लिए हाथ में रखे डंडे से भालू को मारना शुरू किया तो भालू वहां से भाग गया। पत्नी की जान तो बच गई परंतु वह बुरी तरह जख्मी जरूर हो गई। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags:    

Similar News