अंत्योदय एवं स्वच्छता पखवाडा का शुभांरभ 

महासमुंद जिले के ग्राम पंचायतों में 1 से ÓÓमिशन अंत्योदय-ग्राम समृध्दि एवं स्वच्छता पखवाड़ाÓÓ संचालित किया जा रहा है;

Update: 2017-10-03 15:34 GMT

महासमुंद। महासमुंद जिले के ग्राम पंचायतों में 1 से मिशन अंत्योदय-ग्राम समृध्दि एवं स्वच्छता पखवाड़ा संचालित किया जा रहा है। इसका उदेद्श्य पंचायती राज संस्थाओं एवं विभिन्न समितियों के सक्रिय सहभागिता से स्वच्छ एवं हरित ग्राम के लिए वातावरण निर्माण हेतु समुदाय की सहभागिता बढ़ाना तथा शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाकर आजीविका जैसे अवसरों में वृध्दि करना है।

इसके तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह मिशन अंत्योदय का शुभांरभ किया गया तथा रैलिया निकाली गई, ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया, स्वच्छता झंडा फहराया गया और  स्वच्छता अभियान का शुभांरभ किया गया। यह अभियान के तहत उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायतों में 3 से पांच अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान, 6 से 9 अक्टूबर तक कृषक मेला, 10 अक्टूबर को नियोजन दिवस, 11 अक्टूबर को रोजगार दिवस, 12 अक्टूबर को आवास मेला, 13 और 14 अक्टूर को कौशल मेला, 15 अक्टूबर को अभियान केे प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की र्कारवाई की जाएगी। 

महात्मा गंाधी के जंयती पर आज स्कूलों में भी अनेक आयोजन किए गए, प्रभातफेरी निकाली गई, स्कूलों में स्वच्छता अभियान संचालित किया गया और बच्चों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से महात्मा गंाधी के आदर्शो और कार्यो की जानकारी दी।

Full View

Tags:    

Similar News