बुर्किना फासो में हुए हमले की अल कायदा से जुड़े संगठन ने ली जिम्मेदारी

आतंकवादी संगठन अल कायदा की माली स्थित सहयोगी संगठन ने पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में हाल मेें हुए हमले की जिम्मेदारी ली है;

Update: 2018-03-04 10:48 GMT

औगाडौगू। आतंकवादी संगठन अल कायदा की माली स्थित सहयोगी संगठन ने पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में हाल मेें हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। सेना के मुख्यालय और फ्रेंच दूतावास पर हुए इन हमलों में आठ बंदूकधारियों सहित 16 लोग मारे गए थे। 

मॉरिटानियन समाचार एजेंसी अलखबार ने आज यह जानकारी दी। गौरतलब है कि राजधानी औगाडौगू में स्थित सैन्य मुख्यालय और फ्रांस के दूतावास पर गत शुक्रवार को हुए हमलों में 80 अन्य घायल भी हो गये थे। 

हमले की जिम्मेदारी लेने वाले समूह का नाम जमा नुसरत उल-इस्लाम वा अल-मुस्लिमिन (जेएनआईएम) है। अक्सर अलखबार और अन्य मॉरिटानियन समाचार एजेंसियां पश्चिम अफ्रीका के साहेल क्षेत्र में लोगों और सैन्य लक्ष्यों के खिलाफ हमलों के पीछे इस संगठन का हाथ होने का दावा करती रहती हैं।

अलखबर ने संगठन के एक संदेश के हवाले से बताया कि फ्रांसिसी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में जेएनआईएम के नेता मोहम्मद हसीन अल अंसारी की मौत होने के बदले में हाल में हुए हमलों को अंजाम दिया गया। 

फ्रांस ने 2013 में माली में इस्लामी उग्रवादियों के मामले में हस्तक्षेप किया जिन्होंने देश के उत्तरी रेगिस्तान इलाके पर कब्जा कर लिया था। आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन बरखाने के लिए फ्रांस ने सुदूर साहेल क्षेत्र की अपनी पूर्व कालोनियों में तैनात लगभग 4000 सैनिकों को बरकरार रखा और आतंकवादी समूह के नेताओं के विरुद्ध आक्रामक अभियान चलाये। पिछले अगस्त में संदिग्ध जिहादियों ने औगाडौगू में एक रेस्तरां में हमला कर दिया था जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी थी। 
 

Tags:    

Similar News