पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया
पूर्व राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद की 41वीं पुण्यतिथि को आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।;
नयी दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति फखरूद्दीन अली अहमद की 41वीं पुण्यतिथि को आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।
इस मौके यहां संसद भवन के पास स्थित पूर्व राष्ट्रपति की मजार पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से पुष्पचक्र तथा उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की ओर से पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
पूर्व राष्ट्रपति की याद में फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा उनकी आत्मा की शांति के लिए मजार पर फातेहा पढ़ी गयी और कुरानखानी रखी गयी।
कमेटी के संस्थापक मौलाना पीर शब्बीर नक्शबंदी ने इस मौके पर कहा कि श्री अहमद ने अपना पूरा जीवन देशवासियों की सेवा में समर्पित कर दिया ।
देश की एकता एवं अखंडता तथा समाज में आपसी भाईचारे के लिए श्री अहमद की याद में प्रार्थन सभा का आयोजन किया गया ।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब देश की सवा सौ करोड़ अवाम को सारे अापसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर देश को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए।
इस अवसर पर श्री अहमद के पोते जुन्नूर अली अहमद तथा उत्तर प्रदेश,कर्नाटक,महाराष्ट्र,तेलंगाना और असम समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आये श्री अहमद के चहेतों ने उनकी मजार पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।