न्यायालय का प्रशासन सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा : सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
सर्वोच्च न्यायालय के चार निवर्तमान न्यायधीशों ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय का प्रशासन सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-12 17:43 GMT
नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय के चार निवर्तमान न्यायधीशों ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश के सर्वोच्च न्यायालय का प्रशासन सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है। वरिष्ठता के आधार पर सर्वोच्च न्यायालय में दूसरे नंबर के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे. चेलमेश्वर के आवास में बुलाई संवाददाता सम्मेलन में न्यायाधीशों ने कहा, "जिस बात से वे दुखी हैं उसकी जानकारी सार्वजनिक करने में उन्हें 'कोई खुशी' नहीं हो रही है।"