हज जाने पर प्रतिबंध हटाये जाने के फैसले पर पीएम मोदी को धन्यवाद: नकवी

  नकवी ने मुस्लिम महिलाओं को बिना “मेहरम” के हज पर जाने पर पाबन्दी हटाए जाने के फैसले को मोदी द्वारा आज “मन की बात” कार्यक्रम में जगह देने के लिए शुक्रिया अदा किय है।;

Update: 2017-12-31 16:13 GMT

नई दिल्ली। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मुस्लिम महिलाओं को बिना “मेहरम” (पुरुष रिश्तेदार) के हज पर जाने पर पाबन्दी हटाए जाने के फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज “मन की बात” कार्यक्रम में जगह देने के लिए शुक्रिया अदा किया है।

 नकवी ने ट्वीट कर कहा है“ प्रधानमंत्री जी के सुझाव के बाद मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि बिना पुरुष रिश्तेदार के हज पर जाने के लिए आवेदन देने वाली लगभग 1300 मुस्लिम महिलाओं को लॉटरी व्यवस्था से बाहर रख कर हज पर जाने की व्यवस्था की जाएगी। ”
 

Tags:    

Similar News