राज्य का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने के लिए केंद्र का आभार: अनिल विज
हरियाणा के गृह, स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार द्वारा राज्य का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने का स्वागत किया;
अम्बाला। हरियाणा के गृह, स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्र सरकार द्वारा राज्य का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाने का स्वागत करते हुए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया हैं।
अनिल विज ने आज यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि केंद्र ने राज्य का ऑक्सीजन कोटा 162 टन से बढ़ाकर 232 टन कर दिया है जिससे मरीजों को राहत मिलेगी और आक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि मरीजों के लिये ऑक्सीजन दूर दूर के क्षेत्रों से भी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के सम्भावित प्रसार को देखते हुए प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को अस्पतालों में बैड की संख्या बढ़ाने के साथ अस्थाई तौर पर अस्पताल स्थापित करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि कोरोना रोगीयों के ईलाज में कोई कमी न रहे। ऐसे कोरोना अस्पताल बैक्वेट हॉल, स्कूल तथा धर्मशाला आदि में बनाए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अस्थायी कोरोना अस्पतालों में मानव संसाधन की कमी दूर करने के लिए एमबीबीएस तथा चिकित्सा सनात्कोत्तर कक्षाओं के विद्यार्थियों को लिया जाएगा। ऐसे 1200 से अधिक विद्यार्थियों की सेवाएं जिलावार अस्पतालों में कोरोना रोगियों की देखभाल के लिए ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए वह स्वयं भी इंडियन मैडीकल एसोसिएशन से अनुरोध करते है कि वे भी डॉक्टरों की सेवाएं इन अस्पतालों के लिए कुछ समय के लिये दें।